
ब्रेकिंग न्यूज : सिसवा बाजार में प्लाई के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सिसवा कस्बे के चोखराज विद्यालय के पीछे नहर वाली रोड पर स्थित एक प्लाई के गोदाम में आज शाम भयंकर आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। शुक्रवार की देर शाम नहर के बगल स्थित व्यापारी दिनेश कुमार भालोटिया के प्लाई के गोदाम में अचानक आग लग गई जिसमें लाखों के नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही थी । लगभग एक घण्टे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नही पहुंचा था।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल